डीयू में वीसीआईएस योजना के तहत आवेदन शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मावकाश कालीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना विद्यार्थियों के विकास और प्रशासनिक ज्ञान के लिए है। नियमित स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी आवेदन कर सकते...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस) के अंतर्गत ग्रीष्मावकाश कालीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए। डीयू के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह योजना कुलपति प्रो. योगेश सिंह की दूरदर्शी एवं प्रेरणादायक पहल है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें प्रशासनिक कार्यालय से संबद्ध कार्यों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है। प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न प्रभागों एवं पदाधिकारियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है, जिससे उनके कार्य-कौशल, नेतृत्व क्षमता एवं निर्णय-निर्माण योग्यताओं का बहुमुखी विकास होता है। यह योजना विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं दक्षताओं के अनुरूप कार्य प्रदान कर उन्हें वास्तविक अनुभव दिलाने का माध्यम बनती है। साथ ही विद्यार्थियों के नवीन एवं रचनात्मक विचारों से प्रशासन भी लाभान्वित होता है।
प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थी ही पात्र हैं। स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चयन की प्रक्रिया पूर्णतः निर्धारित मापदंडों एवं दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत नियमों के अनुसार की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी डीएसडब्ल्यू की वेबसाईट पर जाकर 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ज्ञात हो कि वीसी इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत दो प्रकार की इंटर्नशिप प्रस्तावित किए जाते हैं एक आंशिककालिक रूप में, जिसमें विद्यार्थी अपनी नियमित कक्षाओं के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में सहभागी बनते हैं। वहीं दूसरी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप, जिसमें जून एवं जुलाई मास में पूर्णकालिक इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) प्रदान किया जाता है। ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को दो माह के लिए 11,025 प्रति माह की पारितोषिक राशि (स्टाइपेंड) प्रदान की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।