सडक दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल, इलाजरत
कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरगोबाद में सोमवार को बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। घायल की पहचान 19 वर्षीय सचिन
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 21 April 2025 05:14 PM

कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरगोबाद में सोमवार को बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान 19 वर्षीय सचिन कुमार, पिता- टुकलाल दास, कोडरमा और 15 वर्षीय कृष्ण कुमार,पिता- प्रदीप दास ,ग्राम पहारो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चौक से अपने घर की तरफ जाने के दौरान इरगोबाद के पास चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया। बाइक पलट जाने उस पर सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल पहुंचाया,जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।