Lawmaker Saryu Rai Urges Deputy Commissioner to Resolve Traffic Issues in Kadma KD Flats Area विधायक सरयू राय ने कदमा के बंद रास्ते पर डीसी को लिखा पत्र, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLawmaker Saryu Rai Urges Deputy Commissioner to Resolve Traffic Issues in Kadma KD Flats Area

विधायक सरयू राय ने कदमा के बंद रास्ते पर डीसी को लिखा पत्र

विधायक सरयू राय ने कदमा के केडी फ्लैट क्षेत्र में आवागमन की समस्या को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की कि उपायुक्त टाटा स्टील के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकालें। राय ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 21 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
विधायक सरयू राय ने कदमा के बंद रास्ते पर डीसी को लिखा पत्र

विधायक सरयू राय ने कदमा के केडी फ्लैट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हो रही आवागमन की परेशानी को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की कि उपायुक्त टाटा स्टील से समन्वय स्थापित कर इस समस्या का समाधान निकालें। राय ने पत्र में उल्लेख किया कि केडी फ्लैट होकर गुजरने वाला रास्ता लगभग 100 वर्षों से आम नागरिकों के उपयोग में था। लेकिन टाटा स्टील ने गत वर्ष एक ओर से इस रास्ते को बंद कर दिया, जिससे केडी फ्लैट के निवासियों और वहां के आउट हाउस वासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विधानसभा चुनाव के समय राय ने स्थानीय नागरिकों से वादा किया था कि वे इस रास्ते को पुनः खुलवाएंगे। इसके बाद टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट ने वैकल्पिक रास्ता बनाने की बात कही और एक रास्ता बनवाया भी, लेकिन यह रास्ता स्थानीय निवासियों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। राय ने बताया कि बिना वाहन व साइकिल सवारों को बाजार जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। मेहमानों या परिचितों के लिए भी अंदर पहुंचना कठिन हो गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि जिस स्थान पर पहले प्रवेश और निकास द्वार था, वहां पैदल और साइकिल सवारों के लिए वैकल्पिक रास्ता खोला जाए। साथ ही कंपनी द्वारा जो पक्का वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, उसकी चौड़ाई बढ़ाई जाए, ताकि यह उपयोगी और सुविधाजनक बन सके। राय ने उपायुक्त से अपील की कि वे इस जनसुविधा से जुड़े गंभीर मसले पर टाटा स्टील के अधिकारियों से बात करें और रास्ता खुलवाने की दिशा में सकारात्मक पहल करें। उन्होंने इसे आम जनता के हित में जरूरी बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।