Establishment of Special Court for Prohibition Act Cases in Hilsa Court हिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEstablishment of Special Court for Prohibition Act Cases in Hilsa Court

हिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठन

हिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठनहिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठनहिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठनहिलसा न्यायालय में उत्पाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 21 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठन

हिलसा न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठन शराबबंदी कानून से जुड़े मुकदमे अब हिलसा कोर्ट में सुने जाएंगे अधिवक्ताओं और नागरिकों में खुशी की लहर एकंगरसराय, निज संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय ने हिलसा व्यवहार न्यायालय में उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायालय का गठन किया है। उच्च न्यायालय के महापंजीयक प्रदीप कुमार मल्लिक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, हिलसा के अपर सत्र न्यायाधीश प्रमोद पाण्डेय को संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने भी इसकी पुष्टि की है। इस फैसले से अधिवक्ताओं और नागरिकों में खुशी की लहर है। अधिवक्ता संघ हिलसा के अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा और वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार राज मनोरंजन सिंह ने बताया कि यह एक पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हुई है। संघ के पदाधिकारियों ने पटना उच्च न्यायालय को बधाई दी है। अब उत्पाद अधिनियम से संबंधित मुकदमों की सुनवाई हिलसा में ही होगी। मौके पर महासचिव युगल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा, अधिवक्ता रानी प्रियंका, महामाया प्रसाद सिंह, आनंद कुमार, जदयू नेता रुहैल रंजन, सर्वेश प्रसाद समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।