खराब कार्य करने वाली आशा बहुओं को लगाई फटकार
Siddhart-nagar News - भनवापुर के सीएचसी सिरसिया में अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने सोमवार को आशा बहू और एएनएम के साथ बैठक की। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाली आशा बहुओं को फटकार लगाई और एक सप्ताह के भीतर सुधार का निर्देश...

भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में सोमवार को अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने आशा बहू, संगिनी व एएनएम संग बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने खराब कार्य करने वाली आशा बहू विजयलक्ष्मी, कमला, फूलमती, सोनी, श्याम व सुनीता को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही समय से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्य में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं घर-घर जाकर योग्य दंपति का अंतिम मासिक तिथि अपडेट करें व परिवार नियोजन संबंधित सामग्री का वितरण करें। गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण करते हुए फोलिक एसिड टैबलेट उपलब्ध कराएं और खाने के लिए प्रेरित करें जिससे नवजात शिशु को न्यूरोलॉजिकल परेशानी से बचाया जा सके। इस अवसर पर बीएमसी सूर्यदेव सिंह, दीपक मधुकर, निर्मल चौधरी, सीमा कुमारी, रेशमा, जूही, सोमना आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।