Murder of Young Man in Toda Village Police Launches Manhunt for Suspects दिनारा के टोड़ा गांव में युवक की गोली मार हत्या, दो लोगों पर प्राथमिकी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsMurder of Young Man in Toda Village Police Launches Manhunt for Suspects

दिनारा के टोड़ा गांव में युवक की गोली मार हत्या, दो लोगों पर प्राथमिकी

(पेज तीन की लीड)ज कुमार पाण्डेय बताया जाता है। गोली मृतक के पेट में लगी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है। वहीं आरोपितों

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 21 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
दिनारा के टोड़ा गांव में युवक की गोली मार हत्या, दो लोगों पर प्राथमिकी

दिनारा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के टोडा गांव में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना रविवार को मध्य रात्रि की बताई जाती है। मृतक टोडा गांव निवासी स्व. श्रीभगवान पाण्डेय का लगभग 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार पाण्डेय बताया जाता है। गोली मृतक के पेट में लगी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है। वहीं आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात टोड़ा गांव में मृतक के पड़ोस में बरात आई हुई थी। ग्रामीण बरात में व्यस्त थे। वहीं मृतक युवक अपने घर से बाहर दरवाजे पर ही एक गुमटीनुमा दुकान के समीप चौकी पर सोया हुआ था। उस रास्ते ग्रामीण लोगों का आना-जाना भी था। तभी युवक को गोली मारकर हत्या करने की खबर से शादी समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। घटना के संबंण्र में मृतक के बड़े भाई मिलन पांडेय के लिखित आवेदन पर उसी गांव के निवासी योगेंद्र पांडेय व उसके पुत्र रिंटू पांडेय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वादी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आरोपित बीते दस दिनों से आपसी विवाद व जान से मारने की धमकी दे रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले को हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि घटना की सूचना पर रविवार की रात में ही एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है। आरोपित फरार मिले। जल्द ही दोनों पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।