Election Preparations Begin for Jamiat-ul-Mumineen Chowrasi in Ranchi जमीअतुल मोमेनीन चौरासी का चुनाव 11 को, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElection Preparations Begin for Jamiat-ul-Mumineen Chowrasi in Ranchi

जमीअतुल मोमेनीन चौरासी का चुनाव 11 को

रांची में जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। मतदान 11 मई को होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम को होगी। वोटर लिस्ट में पंचायत सदस्यों के नाम जोड़े जाएंगे। नामांकन 30 अप्रैल तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 21 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
जमीअतुल मोमेनीन चौरासी का चुनाव 11 को

रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। इसको लेकर जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव कमेटी की सोमवार को बैठक हुई। इसमें चुनावी कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया। बताया गया कि 11 मई को रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के मुसाफिरखाना में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। वोटिंग के बाद शाम में वोटों की गिनती होगी और विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि ग्रामीण इलाके के पंचायतों के सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। के लिए 24 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही ब्लॉक के चयनित प्रतिनिधि वोटरों की जांच कर उनका नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

मुख्य संयोजक मो जुनैद ने बताया कि जमीअतुल चौरासी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। सभी प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क के तौर पर 1100 और 100 रुपए फार्म का जमा करना होगा। 23 अप्रैल को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। 24 अप्रैल को वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया है। 25 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। साथ ही प्रत्याशियों के नामाकंन की प्रक्रिया शुरू होगी। 30 अप्रैल की रात आठ बजे तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीक निर्धारित की गई है। एक मई को प्रत्याशियों की स्क्रूटनी और नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। तीन मई को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा।

अंजुमन कांफ्रेंस हॉल में मिलेगा नामांकन फार्म

मुख्य चुनाव संयोजक ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया कांफ्रेंस हॉल में 25 अप्रैल की सुबह नौ से ग्यारह और शाम पांच से साढ़े सात बजे तक नामांकन फार्म का वितरण किया जाएगा। नामांकन फार्म देने वालों में नूर आलम, मास्टर सिद्दीक, जुनैद आलम, मो अकील अख्तर और मो नौशाद शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।