Nauhata Forms 20-Point Committee After 20 Years Focus on Local Development 11 साल बाद नौहट्टा मे गठित हुआ बीस सूत्री समिति , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsNauhata Forms 20-Point Committee After 20 Years Focus on Local Development

11 साल बाद नौहट्टा मे गठित हुआ बीस सूत्री समिति

(पेज पांच)पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसका संचालन हरिशंकर मिश्रा ने की। कार्यक्रम मे प्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 21 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
11 साल बाद नौहट्टा मे गठित हुआ बीस सूत्री समिति

नौहट्टा, एक संवाददाता। राज्यपाल के निर्देश पर नौहट्टा मे बीस साल बाद बीस सूत्री समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष दीपक चौबे व उपाध्यक्ष गुड्डु सिंह को बनाया गया है। नौहट्टा प्रखंड कार्यालय मे बीस सूत्री समिति के कार्यालय का उद्घाटन रालोमो के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह व जदयू के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसका संचालन हरिशंकर मिश्रा ने की। कार्यक्रम मे प्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। बीस सूत्री के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रही है। लेकिन इसका लाभ जमीनी स्तर के लोगों तक पहुंच रहा है या नही इसकी जानकारी बीस सूत्री के सदस्य पहुंचाएंगे। अधिकारियों से मिलकर प्रखंड की समस्याओं के समाधान करने के लिए तथा कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। आलोक सिंह ने कहा कि नौहट्टा मे एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बैठाने का प्रयास करूंगा। मौके पर मौके पर बसंत कुमार, अजय कुशवाहा, सुप्रिया पासवान, सबिता नतराज, भानु मिश्रा, राहुल दुबे, अरुण चौबे, ज्ञानेद्र दुबे, दयाशंकर, मुराद अख्तर, कृष्णा मेहता, लालबंदे तिवारी, दिनेश सिंह, सीताराम चंद्रवंशी, ऋषिकांत दूबे, विजय सिंह, कुलदीप चौधरी, आरुणि गुप्ता, विशाल सिंह, सुनील सिंह, रोहित चंद्रवंशी आदि थे। फोटो नंबर-4 कैप्शन्- नौहट्टा मे बीस सूत्री कार्यालय उद्घाटन करते आलोक सिंह व अजय कुशवाहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।