इलेक्ट्रिक रेल इंजन से लोको पायलट की ड्यूटी हुई आसान
Bareily News - पूर्वोत्तर रेलवे ने सभी लाइनों पर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स को अपग्रेड किया है। लोको पायलट की वर्किंग कंडीशन में सुधार हुआ है, जिसमें आरामदायक सीटें, बड़ी विंडो और एसी रनिंग रूम शामिल हैं। नए इलेक्ट्रिक...

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे की अब सभी लाइनों पर इलेक्ट्रिक लोको रफ्तार भरने लगे हैं। ऐसे में लोको पायलट का वर्किंग कंडीशन बेहतर हुआ है। इलेक्ट्रिक लोको कैब में पर्याप्त जगह, आरामदायक सीट और बड़ी विंडो साइज होने से दृश्यता भी बेहतर रहती है। जनरेटर साउंटर भी कम होता है। लोको पायलट को पर्याप्त रेस्ट के लिए 18 रनिंग रूम में एसी लगाए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय के अनुसार इज्ज्तनगर, लखनऊ और वाराणसी रेल मंडल में लोको केबिन को एर्गोनोमिक सीटों, वातानुकूलन और अन्य सुधारों के साथ अपग्रेड किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे में 176 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में एसी लगे हुए हैं। इनमें इज्जतनगर मंडल के 39 इलेक्ट्रिक शामिल हैं। मुख्यालय से 90 लोकोमोटिव में एसी लगाने की स्वीकृति है। जिसमें इज्जतनगर मंडल के 17 लोको होंगे। नए इलेक्ट्रिक लोको में शौचालय भी हैं। पुराने लोकोमोटिव्स में शौचालय के लिए रेट्रोफिटिंग की जा रही है। अधिक ट्रैफिक वाले मार्गों पर नए रनिंग रूम बनाए जा रहे हैं। कोहरे में सुरक्षा के लिए फॉग-सेफ्टी उपकरण, कवच, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और इंप्रूव्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसी तकनीकों से रेलवे सेफ्टी बेहतर हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।