Police Launches 15-Day Campaign to Secure Statues of Great Personalities in Bareilly सुरक्षित होंगी महापुरुषों की प्रतिमाएं, लगेगा जाल और लाइट, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Launches 15-Day Campaign to Secure Statues of Great Personalities in Bareilly

सुरक्षित होंगी महापुरुषों की प्रतिमाएं, लगेगा जाल और लाइट

Bareily News - बरेली में पुलिस ने महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें सिपाही हर गांव में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और जरूरत पड़ने पर जाल व लाइट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 21 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षित होंगी महापुरुषों की प्रतिमाएं, लगेगा जाल और लाइट

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता पुलिस ने महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा को लेकर 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत सिपाही को अपनी बीट के हर गांव में जाकर महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना होगा। जरूरत होने पर वहां जाल और लाइट की व्यवस्था की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह अभियान न केवल प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में भी मदद करेगा। अभियान के दौरान सिपाही अपनी बीट के हर गांव में जाकर महापुरुषों की प्रतिमाओं का भ्रमण करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन करेगा। हर गांव में पांच लोगों की सुरक्षा समिति बनाई जाएगी। जनसहयोग से मूर्तियों की सुरक्षा के लिए वहां जाल और लाइट की व्यवस्था की जाएगी। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा और एडिशनल एसपी प्रतिदिन इसकी निगरानी करेंगे। रिपोर्ट में शामिल होगा कि क्षेत्र में कितने गांव हैं और प्रतिदिन कितने गांवों का भ्रमण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।