delhi weather temperature to increase cloudy sky and occasional sustained surface winds दिल्ली में इस हफ्ते 3 दिन हवाएं देंगी राहत, फिर 42°C तक जाएगा तापमान, 27 अप्रैल तक का हाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather temperature to increase cloudy sky and occasional sustained surface winds

दिल्ली में इस हफ्ते 3 दिन हवाएं देंगी राहत, फिर 42°C तक जाएगा तापमान, 27 अप्रैल तक का हाल

दिल्ली में अब तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हालांकि हफ्ते के शुरुआती दिनों में मध्यम गति से हवाएं चलने का अनुमान है। इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में इस हफ्ते 3 दिन हवाएं देंगी राहत, फिर 42°C तक जाएगा तापमान, 27 अप्रैल तक का हाल

Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में अब तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कभी-कभी मध्यम गति से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। इस दौरान हवा की स्पीड 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जाएगी। दूसरे दिन यानी मंगलवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने और 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग की मानें तो 23 अप्रैल को आसमान साफ ​​रहेगा। साथ ही दिन में 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। 22 और 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।

खबर अपडेट हो रही है।