लग्जरी कार से उतरा युवक ले गया बाइक
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में एक गल्ला व्यापारी की बाइक चोरी हो गई थी। लक्ष्मीकांत गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी, जिसने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक युवक को पकड़ा। युवक ने बताया कि वह धोखे से बाइक ले गया था और कुछ...

गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। शहर की मिल रोड पर एक गल्ला व्यापारी बाइक गायब हो गई। जिस व्यापारी परेशान हो उठा। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि लग्जरी सफ़ेद कार से उतरा एक युवक बाइक ले गया है। मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी लक्ष्मीकांत गुप्ता मिल रोड पर गल्ला खरीद का काम करते हैं। वह रोज की तरह वहां गए और अपनी बाइक कुछ दूरी पर रोड के किनारे खड़ी कर दी। बताते हैं कि कुछ देर बाद व्यापारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को बाइक की जरूरत पड़ी तो देखा बाइक गई थी। जिससे वह परेशान हो गए। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का पता चला कि एक सफेद रंग की लग्जरी कार घटनास्थल के पास एक दुकान के सामने आकर रुकी और उसमें से उतरा एक युवक वहां खड़ी लक्ष्मीकांत की बाइक ले गया। पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक की जानकारी निकाली और उससे संपर्क साधा। मोबाइल पर पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह धोखे से बाइक लेकर चला गया था। उसने कहा कि वह बाइक वापस करने के लिए ही लौट रहा है। कुछ ही घंटों के भीतर युवक बाइक को लेकर वापस लौटा। पुलिस ने बाइक सुरक्षित लक्ष्मीकांत को सौंप दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।