Fire Destroys Inder Ram s Hut in Hinoula Market Revenue Team Investigates सल्ट के हिनौला बाजार में झोपड़ी जलकर राख, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFire Destroys Inder Ram s Hut in Hinoula Market Revenue Team Investigates

सल्ट के हिनौला बाजार में झोपड़ी जलकर राख

हिनौला बाजार में रविवार रात एक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे पूरी झोपड़ी और सामान जलकर राख हो गया। इंदर राम, जो लोहार का काम करता था, की झोपड़ी आग की चपेट में आ गई। राजस्व टीम ने सोमवार को मुआयना किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 21 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
सल्ट के हिनौला बाजार में झोपड़ी जलकर राख

हिनौला बाजार में रविवार रात एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से पूरी झोपड़ी और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित की सूचना पर सोमवार को राजस्व की टीम ने मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक हिनौला बाजार में इन्दर राम की छोटी सी झोपड़ी थी। इसमें वह लोहार का काम करता था। रविवार रात अज्ञात कारणों से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी झोपड़ी को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते झोपड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि आसपास के घर आग की चपेट में आने से बच गए। आग लगने से इंदर राम का सारा सामान जल गया। वहीं, सोमवार को राजस्व की टीम ने मौका मुआयना किया। पटवारी मुकेश लखेड़ा ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। वहीं, इंदर की आजीविका एक मात्र साधन आग की भेंट चढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।