हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान विषय पर हुई प्रतियोगिता
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में पब्लिक इंटर कॉलेज में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' के तहत क्वीज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कई छात्रों ने भाग लिया। साफरीन और पंकज कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया,...

गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। पब्लिक इंटर कॉलेज में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के तहत क्वीज़ प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों ने जोर आजमाईस कर अपनी प्रतिभा दिखाई। कॉलेज में कराई गई प्रतियोगिता में पंकज कुमार, शीतल कुमारी, कासिम, शिफा, कनकलता,, इरम अंसारी, सायफ़ा, आकाश कुमार, साफरिन , दरक्सा बानो, सौम्या राज,, तोहिद अहमद, अलीशा मंसूरी, शशि, संजना, निदा परवीन, ब्रजत कुमार, अहम, गगनदीप, नित्यम वर्मा, आयुष बाजपेई, विराज, कार्तिक गुप्ता, शाहबाज, कुणाल सिंह, दिव्यांश सिंह, संजीव कुमार, अंशी, मंजिली देवी, सुमन देवी, जुलेखा, दिव्यांश श्रीवास्तव, राजीव कुमार, प्रवेश गुप्ता, शिवांश मिश्रा, आदि अनेक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में साफरीन और पंकज कुमार संयुक्त रूप से प्रथम रहे, दरक्शा और शीतल द्वितीय, आकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संजना, सौम्या राज,तौहीद,अलीशा मंसूरी एवं शशि ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अंग्रेजी प्रवक्ता अभय कुमार जायसवाल ने भारतीय संविधान और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी और अध्ययन करने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद, जगमोहन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रमेश कुमार मौर्य, दिनेश कुमार राज, बलबीर सिंह, दिनेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।