करीबी को मजदूर दिखा किया भुगतान, होगी जांच
Kausambi News - कौशाम्बी ब्लॉक की ग्रामसभाओं में राज्य वित्त से गोलमाल की घटनाएं बढ़ रही हैं। मेड़ुवा सलेमपुर में ग्राम प्रधान ने अपने करीबी मित्र को मजदूर बनाकर एक लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया। इस मामले की शिकायत...

कौशाम्बी ब्लॉक की ग्रामसभाओं में राज्य वित्त की धनराशि से गोलमाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अतरसुइया में करीबी के खाते में भुगतान की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी कि थी कि दूसरा मामला प्रकाश में आ गया है। इसमें मेड़ुवा सलेमपुर ग्रामसभा में ग्राम प्रधान ने करीबी के खाते में एक लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया है। मामले की शिकायत गांव के ही व्यक्ति ने डीएम से की है। मेड़ुवा सलेमपुर निवासी कमलेश ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान रामबली ने अपने करीबी मित्र धनंजय कुमार को मजदूर बनाकर उसके खाते में 11 दिसंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 के मध्य 112800 रुपये का भुगतान करा लिया है। मामले में सचिव की भी भूमिका संदिग्ध है। आरोप लगाया कि इसी व्यक्ति धनंजय के खाते में 19 नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 के बीच 87520 रुपये का भुगतान हुआ है। सवाल उठ रहा है कि एक ही समय में एक व्यक्ति दो-दो ग्रामसभाओं में काम कैसे कर सकता है। इतना ही नहीं 90 दिन के भीतर 195934 रुपये उसके खाते में कैसे भेजा गया। इसके अलावा मेड़ुवा सलेमपुर में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लगभग 90 हजार रुपये निकाला गया है, जबकि पांच माह के भीतर एक भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एक ही व्यक्ति के नाम दो ग्रामसभाओं में एक ही समय पर मजदूरी का भुगतान राज्य वित्त से किया जाना अनियमितता का प्रतीक है। मामले की जांच कराकर सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एके सिंह, डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।