हादसे में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत
Sambhal News - नखासा थाना क्षेत्र में 8 अप्रैल की रात एक सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीण फिरोज (40) की बुधवार रात को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, जहां मातम छा गया। परिजनों ने अज्ञात...

नखासा थाना क्षेत्र में 8 अप्रैल की रात हुए सड़क हादसे में घायल ग्रामीण की बुधवार रात को दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो मातम पसर गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में सैफ खां सराय निवासी फिरोज (40वर्ष) 8 अप्रैल की रात को कार में सवार होकर दिल्ली से अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे। नखासा थाना क्षेत्र में हसनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में कार सवार फिरोज व उसका साथी घायल हुए थे। घायल फिरोज का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार रात को इलाज के दौरान फिरोज की मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो परिवार में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों ने नखासा थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।