बांका : 4 दिनों से रोपवे के बंद रहने से निराश होकर लौट रहे हैं सैलानी
बौंसी, निज संवाददाता। मंदार पर्यटन स्थल पर रोपवे तकनीकी खराबी के कारण बंद कर दिया गया है। इससे सैलानियों में निराशा है, विशेषकर जैन तीर्थ यात्रियों में। एक महिला यात्री ने बताया कि वे खटोले का सहारा...

बौंसी, निज संवाददाता। पर्यटन स्थल मंदार का मुख्य आकर्षण रोपवे तकनीकी खराबी आ जाने से रोपवे का परिचालन बंद कर दिया गया है। इस वजह से मंदार आने वाले सैलानियों में निराशा है। वैसे सैलानी जो सिर्फ रोपवे का सफर उठाना चाहते हैं उनमें ज्यादा निराशा है साथ ही साथ देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले सैलानियों जिनमें ज्यादातर जैन तीर्थ यात्री हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है। गुरुवार को बाहर से आए एक महिला यात्री ने बताया कि रोपवे नहीं रहने की वजह से खटोले के जरिए ऊपर जा रहे हैं इनमें एक हजार लग रहे हैं। तकरीबन 300 ज्यादा लोग प्रतिदिन रोपवे का सफर कर रहे थे रोपवे बंद रहने से एक तरफ जहां रोपवे के लोअर प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा है तो दूसरी तरफ सैलानी भी निराश होकर लौट रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर बीएसटीडीसी के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रिकल पैनल में खराबी आ गई है। इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।