रूपया लेनदेन विवाद में गोली मारने का आरोप
सहरसा के नरियार वार्ड 12 राय टोला में बुधवार रात रूपया लेनदेन के विवाद के कारण प्रमीला देवी को गोली मारी गई। घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसके सीने में...

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड 12 राय टोला में बुधवार की देर रात रूपया लेनदेन के विवाद को लेकर गोली मारकर महिला को जख्मी करने का मामला सामने आया है। महिला प्रमीला देवी को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालांकि चिकित्सकों ने एक्स-रे रिपोर्ट और जांच कर बताया कि महिला के सीने में गोली फंसी हुई नहीं है। लेकिन जख्म का निशान दिख रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लिया ।वहीं जख्मी महिला के पुत्र शुभम कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि रूपया लेनदेन के विवाद को लेकर मेरे घर पर गोलू सिंह, राज सिंह, ननदू सिंह, साहिल सिंह, प्रियांशु सिंह, राज पासवान एकमत से आया और परिवार को जान मारने की धमकी देकर गोली फायरिंग करने लगा। जिसमें मां को एक गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर जब लोग दौडे तो सभी गोलीबारी करते भाग गया। जख्मी के अनुसार अभियुक्त दो बार आए थे। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे सदर थानाध्यक्ष को रूपया लेनदेन में महिला को गोली मारने की सूचना मिली थी । सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया की छाती में कोई गोली नहीं फंसी हुई है। लेकिन कुछ जख्म के निशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।