जिला स्तर पर होगी संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
Badaun News - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ अगस्त में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज स्पर्धा आयोजित करेगा। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में संस्कृत गीत, वाचन और सामान्य...

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में अगस्त में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज स्पर्धा करायी जाएगी। प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संस्कृत में प्रतियोगिता होगी। संस्कृत महाविद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ में गुरुवार को जनपद संयोजक वेदमित्र आर्य ने बताया कि संस्कृत भाषा की लोकप्रियता को आम जनमानस में बढ़ाने के उद्देश्य से शासन की ओर से जनपद में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई संस्कृत बोर्ड, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। संस्कृत गीत प्रतियोगिता (बाल वर्ग), संस्कृत वाचन प्रतियोगिता (संस्कृत विद्यालय के छात्रों को छोड़कर) एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा। कक्षा छह से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन www.upsanskritpratibhakhoj.com वेबसाइट पर 20 मई तक करना है। आवेदन प्रकिया 16 अप्रैल से जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।