विवाह समारोह के दौरान परिवार के दो गुटों में मारपीट, चार घायल
Badaun News - मानकपुर गांव में एक परिवार के दो गुटों के बीच मामूली विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। विवाद की शुरुआत इमरान की पत्नी नरगिस और एक अन्य महिला के बीच पैर रखने को लेकर हुई। दोनों...

इलाके के मानकपुर गांव में परिवार के ही दो गुटों में मामूली बात को लेकर जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले, जिसमें महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बुधवार रात मानकपुर गांव में मशकूर की पुत्री की बारात आई थी। जिसमें परिवार और रिश्तेदार शामिल थे। रात करीब 11 बजे इमरान की पत्नी नरगिस के पैर पर परिवार की ही दूसरी महिला का पैर रख गया। इसी बात पर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। नरगिस का आरोप है कि झगड़े के बाद जब वह घर चली गई, तो उसके घर पहुंचकर हमला कर दिया गया।
इसमें उसके साथ जीनत पत्नी जाहिद, शादाब पुत्र फारुख और बहन असनत घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का सीएचसी पर उपचार कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।