बांका : शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार एवं शराब और बाइक बरामद
बौंसी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो झारखंड से अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा था। पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान 10.79 लीटर शराब बरामद की। गिरफ्तार युवक का नाम जयकृष्ण कुमार है और वह बाइक का...

बौंसी, निज संवाददाता। बौसी पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिली की एक व्यक्ति बाइक से झारखंड से शराब को लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गुरुधाम मोड़ के समीप पहुंचकर वाहन जांच करने लगे।।इसी क्रम में एक ग्लैमर गाड़ी पर सवार व्यक्ति आया जिसकी तलाशी दी गई तो गाड़ी के अंदर छुपा कर रखे गए विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब 10.79 लीटर शराब बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि हंसडीहा से सरकारी दुकान से शराब लेकर अपने घर नवादा ले जा रहे थे। गिरफ्तार युवक जयकृष्ण कुमार पिता सुनील कुमार सिंह ग्राम दुर्गापुर थाना नवादा बाजार जिला बांका है। शराब तस्कर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर को बदलकर चला रहा था ।जब बाइक का चेचिस नंबर के आधार पर जांच किया गया तो इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51 सी 5927 पाया गया । यह गाड़ी कपिल ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर सा रामचंद्रपुर थाना अमरपुर जिला बांका के नाम से पाया गया। इस संबंध में अमरपुर थाना से सत्यापन कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।