Police Unveils Camera Theft Incident in Saidnagli Area Four Arrested One Fugitive फोटोग्राफर से लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Unveils Camera Theft Incident in Saidnagli Area Four Arrested One Fugitive

फोटोग्राफर से लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। सैदनगली क्षेत्र में फोटोग्राफर से हुई कैमरों की लूट की वारदात का थाना पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से खुलासा कर दिया है। प

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 18 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
फोटोग्राफर से लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

सैदनगली क्षेत्र में फोटोग्राफर से हुई कैमरों की लूट की वारदात का थाना पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से खुलासा कर दिया है। प्रतिद्वंदी फोटोग्राफर ने कारोबार में नुकसान से परेशान होकर साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 3.50 लाख रुपये की कीमत के तीन कैमरों के अलावा वारदात अंजाम देने में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। चालान करने के बाद मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को बिजनौर जेल जबकि एक बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। एक आरोपी अभी फरार है, उसकी गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि सैदनगली थाना क्षेत्र में बीती 12 अप्रैल की रात बाइक सवार बदमाशों ने हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुरी निवासी फोटोग्राफर तीरथ को बंधक बनाकर कैमरों की लूट की थी। शादी समारोह में फोटोग्राफी कर घर लौटते समय अंजाम दी गई वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाश ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरे व अन्य सामान लूटकर भाग निकले थे। पीड़ित ने इन कैमरों की 3.50 लाख रुपये बताई थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तभी से बदमाशों की सुरागकशी में जुटी थी। एसपी अमित कुमार आनंद ने एसओजी व सर्विलांस टीम को भी वारदात का खुलासा करने में लगाया था। तीनों टीमों में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस ने लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद करने का दावा किया। गुरुवार को पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी ने सीओ हसनपुर दीप कुमार पंत के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में मंजीत, अभिषेक व सचिन के अलावा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पांचवा आरोपी आदित्य अभी फरार है। पुलिस की ओर से किए गए दावे के मुताबिक सचिन भी पेशे से फोटोग्राफर है। उसका काम नहीं चल रहा था, शादी-ब्याह में फोटाग्राफी के आर्डर भी नहीं मिल रहे थे। ड्रोन नहीं होने के कारण उसे लगातार नुकसान हो रहा था। लिहाजा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीरथ से लूट करने की स्क्रिप्ट लिखी थी।

तीन कैमरे और दो बाइक के अलावा तमंचे बरामद

अमरोहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ड्रोन के अलावा दो अन्य कैमरे बरामद किए हैं। जिनकी बाजार में कीमत 3.50 लाख रुपये होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा दो तमंचे और पांच कारतूस के अलावा घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

खुलासा करने वाली टीम को मिला 25 हजार रुपये का इनाम

अमरोहा। शुरुआत में पुलिस इस वारदात को शकभरी निगाहों से देख रही थी लेकिन बाद में जांच के दौरान जो तथ्य निकलकर सामने आए उन्होंने पुलिस का माथा दूसरी दिशा में ठनका दिया। लिहाजा, एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा, एसओजी टीम प्रभारी विकास सहरावत तथा सर्विलांस सेल टीम प्रभारी बिजेंद्र मलिक पूरी शिद्दत से वारदात का खुलासा करने में जुट गए, जिसका नतीजा चार आरोपियों की गिरफ्तारी की शक्ल में सामने आया। वारदात का खुलासा करने पर एसपी ने तीनों टीमों को 25 हजार रुपये का इनाम देकर उत्साहवर्धन किया।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, एक अभी फरार

अमरोहा। सैदनगली पुलिस ने मामले में क्षेत्र के ही गांव सोहत गढ़ी निवासी अभिषेक के अलावा आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव भीमा सुल्तानपुर निवासी मंजीत व गांव कासमपुर निवासी सचिन के अलावा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गांव सोहतगढ़ी निवासी आदित्य अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।