मोबाइल चोरी मामले में जीआरपी ने एक को भेजा जेल
पाकुड़। प्रतिनिधिट्रेन में मोबाइल चोरी मामले में एक वारंटी को पाकुड़ जीआरपी ने बड़हरवा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। मामला 6 अक्टूबर 2022 कांड स

पाकुड़। प्रतिनिधि ट्रेन में मोबाइल चोरी मामले में एक वारंटी को पाकुड़ जीआरपी ने बड़हरवा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। मामला 6 अक्टूबर 2022 कांड संख्या 24/22 दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिस पर वारंट जारी हुआ था वह पाकुड़ जीआरपी थाना प्रभारी प्रीतम रंजन द्वारा टीम गठित कर बड़हरवा भेजा गया। जहां बड़हरवा पुलिस की मदद से छापामारी के दौरान वारंटी अभियुक्त रहीम शेख को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में पाकुड़ जीआरपी टीम में सहायक अवर निरीक्षक संजय मरांडी, हवलदार चाया उरांव,गालिब खान शामिल थे। गिरफ्तार वारंटी को रेलवे के न्यायिक हिरासत साहिबगंज भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।