Woman Assaulted for Opposing Illegal Alcohol Sale in Sirsia FIR Filed शराब बेचने से मना करने महिला की पिटाई, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsWoman Assaulted for Opposing Illegal Alcohol Sale in Sirsia FIR Filed

शराब बेचने से मना करने महिला की पिटाई

सिंहेश्वर के सिरसिया में एक महिला ने शराब बेचने का विरोध किया, जिससे उसके साथ मारपीट की गई। रिंकू देवी ने तेतर सादा, फूलो देवी और विनोद सादा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रिंकू के अनुसार, आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 18 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
शराब बेचने से मना करने महिला की पिटाई

सिंहेश्वर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के सिरसिया में शराब बेचने से मना करने पर महिला के साथ मारपीट की गई। पीड़िता रिंकू देवी ने थाना में आवेदन देकर तेतर सादा, फूलो देवी और विनोद सादा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। रिंकू देवी ने कहा कि वे लोग पिछले करीब दस वर्षों से शराब का धंधा कर रहे हैं। रातभर टोले में शराबियों की भीड़ लगी रहती है। इससे मोहल्ले के लोगों और उनके परिवार को परेशानी होती है। रिंकू देवी ने कहा कि तेतर सादा का अन्य शराब कारोबारियों से भी अच्छा संबंध है। जब उन्होंने शराब बेचने और शराबियों के आंगन में आने का विरोध किया तो तेतर सादा ने उसकी मां अमेरिका देवी पर बैसाखी से गर्दन पर वार कर दिया। हमले में उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी। 102 एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष कपिल देव यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई जारी है। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।