एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर केंडिल जलाकर कलागुरु को किया नमन
फोटो- 1, केजीपी नंदलाल बसु चौक स्थित कलागुरु की आदमकद प्रतिमा के सामने केंडिल जलाकर नमन श्रद्धांजलि समर्पित करते एबीवीपी के द्मविभूषण आचार्य नंदलाल बस

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर नगर इकाई की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार पद्मविभूषण आचार्य नंदलाल बसु की पुण्यतिथि पर नंदलाल बसु चौक पर स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण के साथ कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित कर उन्हें श्रद्धा भाव से नमन किया गया। इस मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी पुण्यतिथि पर याद किया। नंदलाल बसु अमर रहे, हवेली खड़गपुर के लाल नंदलाल आदि नारों के बीच एबीवीपी के सदस्य, छात्र और प्रबुद्धजनों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, वार्ड पार्षद विक्की राय, जिला संयोजक अंकित जयसवाल, नगर मंत्री सौरभ झा, उपाध्यक्ष प्रिंस रत्न, छात्र नेता शुभम केशरी, सत्यम निराला, नीतेश मिश्रा, सदानंद सिंह यादव, शशि सौरभ, शुभम भारद्वाज, शैलभ झा, पिंकेश कुमार, राजीव कुमार, आर्यन केशरी आदि समेत एबीवीपी के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।