Dr Ambedkar Service Camp Begins April 19 in 10 Panchayats of Dhuraiya बांका : अंबेडकर समग्र सेवा शिविर की तैयारी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsDr Ambedkar Service Camp Begins April 19 in 10 Panchayats of Dhuraiya

बांका : अंबेडकर समग्र सेवा शिविर की तैयारी

धोरैया में 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ कार्यालय में बैठक में विकास मित्र और अन्य अधिकारियों ने तैयारी की चर्चा की। 10 पंचायतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 18 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
बांका : अंबेडकर समग्र सेवा शिविर की तैयारी

धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर की तैयारी को लेकर गुरुवार को बीडीओ कार्यालय में विकास मित्र,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा बीपीआरओ के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ रश्मि भारती, अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार, आरडीओ कर्मवीर कुमार, बीपीआरओ अनुपम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समीर सिंह मौजूद रहे। बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत के महादलित टोला में आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसको लेकर 10 पंचायत के चिन्हित महादलित टोले में टेंट और पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी विकास मित्र को सौंपी गई है।विकास मित्र की सहायता के लिए सहायक विकास मित्र को टैग किया गया है। सेवा शिविर को सफल बनाने के लिए टोला सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, किसान सलाहकार तथा सेविका को शिविर के दिन समन्वय स्थापित कर सहयोग करने के लिए पत्र जारी किया गया है।इसके लिए शिविर पर्यवेक्षक पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है, जो पर्यवेक्षन करेंगे।बताया गया की 19 अप्रैल को आंगनबाड़ी केंद्र कोदरकट्टा,प्रो मध्य विद्यालय भगलपुरा,मध्य विद्यालय बिशनपुर, प्राथमिक विद्यालय रब्बीडीह, मध्य विद्यालय सिझत, मध्य विद्यालय बटसार, गचिया,मंदार डेरु, गौरा तथा अटपहरा को चिन्हित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।