शराब पीकर गाड़ी पर पथराव व शीशे तोड़े
Muzaffar-nagar News - थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुडकी रोड पर शराब पीकर युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों ने पिकअप गाडी पर पथराव करते हुए शीशे तोड दिए। मौके पर आयी पुलिस

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड पर शराब पीकर युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों ने पिकअप गाड़ी पर पथराव करते हुए शीशे तोड़ दिए। मौके पर आयी पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में उनके बीच समझौता हो गया। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर से रुड़की रोड पर बुधवार रात में सोमपाल के बेटे की पाल धर्मशाला में बारात आई थी। बारात में गांव का ही इमरान अपनी पिकअप गाड़ी पर विजय का डीजे लगाकर आया था। रात्रि में धर्मशाला के पास पिकअप खड़ी कर कुछ वहीं पर शराब पीने लगे। शराब के नशे में दोनों पक्षों मे गाली-गलौज होने पर मारपीट हो गयी। अचानक युवकों ने पिकअप पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ डाले। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।