3 IAS officers transferred in UP Dhruv Khadia becomes the new CDO of Jaunpur यूपी में एक बार फिर IAS अधिकारियों के तबादले, ध्रुव खाडिया बने जौनपुर के नए सीडीओ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 IAS officers transferred in UP Dhruv Khadia becomes the new CDO of Jaunpur

यूपी में एक बार फिर IAS अधिकारियों के तबादले, ध्रुव खाडिया बने जौनपुर के नए सीडीओ

यूपी में एक बार फिर योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बार तीन अफसरों का स्थानंतरण किया गया है। जिसमें अनिता यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कानपुर बनाया गया है। ध्रुव खाडिया को मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर जौनपुर भेजा गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक बार फिर IAS अधिकारियों के तबादले, ध्रुव खाडिया बने जौनपुर के नए सीडीओ

यूपी में एक बार फिर योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बार तीन अफसरों का स्थानंतरण किया गया है। अनिता यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर बनाया गया है। जबकि मृणाली अविनाश जोशी को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के पद पर किया गया स्थानातंरण निरस्त करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद पर यथावत बनाया गया है। इसके अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट अयोध्या ध्रुव खाडिया को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर भेजा गया है।

UP IAS Officer transfer list

इससे पहले यूपी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादलों की दूसरी सूची मंगलवार देर शाम जारी की। जिसमें छह जिलाधिकारियों समेत 16 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था जबकि इससे पहले सोमवार देर शाम नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।

ये भी पढ़ें:मुर्शिदाबाद पर विपक्ष की चुप्पी ने खोली उनकी पोल: सीएम योगी आदित्यनाथ
ये भी पढ़ें:बस स्टैंड पर ठेकेदार की दबंगई, 15 सेकंड में ड्राइवर को जड़ दिए 14 थप्पड़

मंगलवार योगी सरकार ने अयोध्या,चंदौली,अमेठी,बदायूं,कन्नौज और इटावा के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया। अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया, वहीं चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का तबादला अयाेध्या के जिलाधिकारी के तौर पर किया गया। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया। जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा का ट्रांसफर प्रयागराज के नगर आयुक्त के पद पर किया गया।

गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी का तबादला जौनपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर किया गया। अमेठी की जिलाधिकारी सुश्री निशा काे राष्ट्रीय आयुष मिशन उप्र के निदेशक के पद पर भेजा गया। जबकि सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान अब अमेठी की डीएम बनाया गया। उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव शिपू गिरि को सहारनपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। राष्ट्रीय आयुष मिशन उप्र के मौजूदा निदेशक महेन्द्र वर्मा का ट्रांसफर उप्र भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में सचिव के पद पर किया गया है।