Yogi adityanath said opposition is silent on incidents in Murshidabad and Bangladesh भ्रष्टाचार और जातिवाद के सहारे सत्ता में आए लोग आज मुर्शिदाबाद पर चुप हैं, योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi adityanath said opposition is silent on incidents in Murshidabad and Bangladesh

भ्रष्टाचार और जातिवाद के सहारे सत्ता में आए लोग आज मुर्शिदाबाद पर चुप हैं, योगी ने विपक्ष पर कसा तंज

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश की घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी ने उन्हें पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार, जातिवाद, माफिया तंत्र और वंशवाद की राजनीति के सहारे अपना राजनीतिक साम्राज्य खड़ा किया, वे आज चुप हैं।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, लखनऊThu, 17 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार और जातिवाद के सहारे सत्ता में आए लोग आज मुर्शिदाबाद पर चुप हैं, योगी ने विपक्ष पर कसा तंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश की घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी ने उन्हें पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने भ्रष्टाचार, जातिवाद, माफिया तंत्र और वंशवाद की राजनीति के सहारे अपना राजनीतिक साम्राज्य खड़ा किया, वे आज मुर्शिदाबाद की घटनाओं पर चुप हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने घोटाले किए, लंदन में जनता के पैसों से होटल बनाए और प्रदेश को जाति के नाम पर बांट दिया।”

योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुर्शिदाबाद की स्थिति की तुलना पुराने समय के मुजफ्फरनगर, बरेली, अलीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों से की। सीएम ने कहा, “पहले यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे, जैसे कि अब मुर्शिदाबाद में हो रहा है। मुजफ्फरनगर में छह महीने तक दंगे चले। बरेली में तो साल में चार दंगे सामान्य बात थी। अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर जैसे कई जिलों में त्योहारों के दौरान डर का माहौल होता था। लोग सोचते थे कि त्योहार के लिए लाई गई चीजें भी छीनी जा सकती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि पहले माफिया पूरे जिलों पर हावी रहते थे और त्योहारों पर डर का माहौल होता था लेकिन आज यूपी में त्योहार शांति और भव्यता के साथ मनाए जाते हैं।

इंसेफलाइटिस जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन को बताया बड़ी उपलब्धि

मुख्यमंत्री ने पूर्वी यूपी में इंसेफलाइटिस जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों में इस बीमारी से 50,000 बच्चों की मौत हुई, इनमें से ज्यादातर बच्चे अल्पसंख्यक समाज के होते थे, लेकिन किसी नेता के आंसू नहीं बहे। विपक्ष ने कभी इंसेफलाइटिस बीमारी पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि बच्चे वोट बैंक नहीं होते। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले वन डिस्ट्रक्ट वन माफिया होते थे, आज वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज हैं और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं।

योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदाहरण देते हुए बताया कि 2016 में बिना किसी तैयारी के इसका शिलान्यास कर दिया गया। तब 15,200 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट अनियमितताओं से भरा था जबकि उनकी सरकार ने इसे रद्द कर दोबारा से प्रोजेक्ट को डिजाइन किया और पूरी परियोजना को केवल 11,800 करोड़ रुपये में पूरा किया, जिससे जनता के पैसे की लूट रोकी गई। यह वही पैसा है, जिसे लूटकर इंग्लैंड में इनके होटल बनते हैं।

ये भी पढ़ें:वाराणसी गैंगरेप मामले में नया मोड़, पीड़िता पर भी उठे सवाल, SIT करेगी जांच
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की जेल में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, इस मामले में 4 साल से था कैद
ये भी पढ़ें:अदालत पर है भरोसा, पुलिस पर नहीं; न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए बर्क

विपक्ष वोट बैंक के लिए करते हैं प्रोपगेंडा

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर शिवाजी, महाराणा प्रताप और राणा सांगा जैसे महापुरुषों का अपमान करने और औरंगजेब, बाबर और जिन्ना जैसे राष्ट्रतोड़कों का महिमामंडन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग वोट बैंक के लिए प्रोपगेंडा करते हैं और समाज में विद्वेष फैलाते हैं। हमें एक समृद्ध यूपी, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए राष्ट्रनायकों का सम्मान करना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री के पंचप्रण का एक संकल्प यह भी है कि राष्ट्रनायकों का हमें सम्मान करना है।

यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बताया सर्वश्रेष्ठ

योगी ने यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर को देश में सर्वश्रेष्ठ बताया, जिसमें हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, और मेट्रो शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी की जीएसडीपी 12.75 लाख करोड़ थी, जो अब 30 लाख करोड़ तक पहुंच रही है। प्रति व्यक्ति आय भी 46,000 रुपये से बढ़कर 1.10 लाख रुपये से अधिक हो गई है, जल्द ही यह सवा लाख रुपए पहुंच जाएगी। सीएम ने कहा कि निवेश के क्षेत्र में यूपी ने 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतारा है। निवेश मित्र पोर्टल के जरिए 500 से अधिक मंजूरियां एक ही प्लेटफॉर्म के जरिए दी जा रही हैं, निवेश की मॉनीटरिंग हो रही हैं और निवेशकों को इंसेंटिव भी दिये जा रहे हैं।

सीएम ने महाकुंभ का भी किया जिक्र

महाकुंभ 2025 की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि इस महापर्व में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पुलिस के व्यवहार और व्यवस्थाओं ने सभी को प्रभावित किया। यूपी को भारत की आस्था का केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य देश को जोड़ने का काम करता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में 122 चीनी मिलें संचालित हो रही हैं, और पिछले आठ वर्षों में 2.80 लाख करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया गया है। खाद्यान्न उत्पादन में भी यूपी देश में अग्रणी है।