जून में रिलीज होगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के साथ होगा क्लैश
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म जून में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आमिर खान की कमबैक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की संभावित रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले मेकर्स इस फिल्म को 30 मई के दिन रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अब वे इसे जून में रिलीज करने जा रहे हैं। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका ट्रेलर ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाने वाला है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्पोर्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म 20 जून के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, “जून के महीने में सिर्फ एक बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है, ‘हाउसफुल 5’ इसलिए आमिर इसका फायदा उठाना चाहते हैं। वह अपनी फिल्म 20 जून के दिन रिलीज करेंगे। इससे उन्हें बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों का क्लियर रन मिलेगा।”
आमिर का भरोसा
सूत्र ने आगे बताया कि ‘सितारे जमीन पर’ एडिट हो गई है। अब आमिर खान का ध्यान इसकी मार्केटिंग पर है। वह इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, “आमिर को ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी पर पूरा भरोसा है।”
ट्रेलर
कहा जा रहा है कि 'सितारे जमीन पर' का थिएट्रिकल ट्रेलर ‘रेड 2’ के साथ जोड़ा जाएगा। बता दें, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर आने वाली है।
बॉक्स ऑफिस क्लैश
अगर ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून के दिन रिलीज होती है तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘मालिक’ के साथ क्लैश हाेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।