Jawahar Navodaya Vidyalaya Handball Selection Competition Teams Selected for Upcoming Events तीन वर्गों में चुनी गई बालक व बालिकाओं की टीम, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Handball Selection Competition Teams Selected for Upcoming Events

तीन वर्गों में चुनी गई बालक व बालिकाओं की टीम

Mainpuri News - भोगांव। जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय हैंडबॉल चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपने-अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 17 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
तीन वर्गों में चुनी गई बालक व बालिकाओं की टीम

जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय हैंडबॉल चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपने-अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। प्राचार्य राजेश कुमार यादव की देखरेख में तीनों वर्ग में बालक व बालिकाओं की टीम चयनित की गई है। चयनित बालकों की टीम देहरादून तथा बालिकाओं की टीम संभल में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में कासगंज, एटा, कन्नौज की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग अंडर-14 में भोगांव नवोदय की सोनम, सोनाली, मुस्कान, अपूर्वा, नव्या, कन्नौज की पारुल, प्रगति, सृष्टि, राधिका तथा कासगंज की भाविका, मोनिका, अनु, बालक वर्ग में भोगांव के अमन, आयुष, प्रशांत, आर्यन, कासगंज के अभिषेक, पारस, अमन, आयुष तथा कन्नौज के आशीष, कृष्णा, आदर्श, राज को चयनित किया गया। अंडर 17 बालिका वर्ग में भोगांव की दीक्षा, मेधासवी, आनशी, दीपांशी, गुनगुन, आराध्या, कन्नौज की अभिषिका, सुलभा, अनामिका, नव्या तथा कासगंज के सपना, अविका तथा बालक वर्ग में कासगंज के दीपक कुमार, उत्कर्ष, भोगांव के आर्यन, अभिनव, प्रतीक, संचित, कन्नौज के अब्दुल रहमान, अनुराग, सत्यम, अंकित पाल, एटा के राहुल, हिमांशु को चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।