उर्वशी रौतेला बोलीं- बद्रीनाथ के बगल में है मेरा मंदिर, लोग करते हैं प्रार्थना; ट्रोल बोले, अब लास्ट स्टेज है
- उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने वाला बयान दिया है। उनका दावा है कि बद्रीनाथ के बगल में उनका मंदिर है। उर्वशी के इस बयान पर लोग लिख रहे हैं कि उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने बयानों की वजह से ट्रोल की जाती हैं। उनके कॉन्फिडेंस की कई लोग तारीफ करते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने जो दावे किए उस पर फिर से लोग भड़क गए हैं। उर्वशी का कहना है कि बद्रीनाथ के पास उनका मंदिर है और लोग प्रार्थना करते हैं। इतना ही नहीं उर्वशी बोलीं कि वह साउथ में अपना मंदिर चाहती हैं।
बद्रीनाथ जाएं तो मिलेगा मंदिर
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि उत्तराखंड में उनका मंदिर है जो कि बद्रीनाथ मंदिर के पास है। उर्वशी बोलीं, 'उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाएगा तो इसके बगल में उर्वशी मंदिर मिलेगा।'
उर्वशी से लोग मांगते हैं आशीर्वाद?
जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग उनका आशीर्वाद लेने मंदिर में जाते हैं, उर्वशी बोलीं, 'अब मंदिर है तो वो ही तो करते होंगे।' होस्ट ने उर्वशी से पूछा कि क्या उन्होंने लोगों को उनसे आशीर्वाद मांगते देखा है? इस पर बोलीं, 'ऐसे चिल्ला-चिल्लाकर कौन बोलता है।'
साउथ में चाहती हैं मंदिर
उर्वशी ने बताया कि लोग प्रार्थना करने मंदिर में जाते हैं। यह भी बोलीं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोग भी उनकी प्रार्थना करते हैं और फोटो पर माला चढ़ाते हैं। बोलीं, लोग उन्हें दमदमामाई बोलते हैं। उर्वशी बोलती हैं, 'मैं सीरियसली बोल रही हूं, ये सच है। इस बारे में कुछ न्यूज आर्टिकल्स भी हैं। आप पढ़ सकते हैं।' इतना ही नहीं उर्वशी ने कहा कि वह चाहती हैं कि साउथ में भी उनका मंदिर हो।
हो रही है ट्रोलिंग
उर्वशी की इस इंटरव्यू की क्लिप वायरल है। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, गोन केस है, लास्ट स्टेज है तो दवाएं भी असर नहीं करेंगी। एक कमेंट है, तुरंत दवाओं की जरूरत है। एक और ने लिखा है, मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इस औरत का। एक ने लिखा है, कसम से ये इतनी सुंदर लगती थी पहले, बातें सुनकर सारी खूबसूरती गायब हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।