उर्वशी रौतेला को ओरी ने जानबूझकर दिया था धक्का, बताया किस बात पर हुई थी चिढ़न
- उर्वशी रौतेला की पर्सनैलिटी से अब ओरी भी इम्प्रेस हो चुके हैं। बीते दिनों उनके बर्थडे पर ओरी ने मजाक में उर्वशी को धक्का दिया था। अब ओरी ने ही बताया है कि ऐसा जानबूझकर किया था।

ओरी एक्टर नहीं लेकिन बॉलीवुड सिलेब्स से काफी अच्छी दोस्ती है। कुछ वक्त पहले वह उर्वशी रौतेला के साथ दिखाई कई बार दिए। फरवरी में उर्वशी की बर्थडे पार्टी में ओरी ने उनको ठुमका भी मारा था। अब ओरी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उर्वशी उस दिन लाइमलाइट ले रही थीं। इस वजह से उन्होंने बदला लिया था।
चिढ़ गए थे ओरी
ओरी काफी मिस्टीरियस पर्सनैलिटी हैं। उनको जानने वाले बोलते हैं कि वह काफी इंटेलिजेंट हैं। उन्होंने अपनी अलग तरह की इमेज एक सोशल मीडिया एक्सपेरिमेंट के तहत बना रखी है। ओरी को इंडस्ट्री के कई लोगों के साथ देखा जा चुका है। बीते दिनों वह उर्वशी रौतेला के साथ थे। अब उन्होंने स्क्रीन को बताया है कि कैसे उर्वशी अपने बर्थडे पार्टी की लाइमलाइट ले रही थीं जो उन्हें अच्छा नहीं लगा।
स्पॉटलाइट लेकर आई थीं उर्वशी
ओरी ने बताया कि पार्टी उन्होंने होस्ट की थी जिसमें उर्वशी की एंट्री काफी ड्रामैटिक थी। उन्होंने बताया कि वह होस्ट थे और उर्वशी की एंट्री काफी ड्रामैटिक हुई। वह अपने बर्थडे पर अपनी स्पॉटलाइट लेकर पहुंचीं, वह पल एकदम फिल्मी था। ओरी ने बताया कि कोई फोन टॉर्च या हाथ में पकड़ने वाली सेल्फी लाइट नहीं बल्कि पूरा स्पॉटलाइट मोमेंट था।
उर्वशी की शानदार एंट्री
उर्वशी के साथ एक आदमी वो लाइट लेकर चल रहा था। ओरी बोले कि एक सिलेब्रिटी और इवेंट के होस्ट के तौर पर उनका नैचुरल रिएक्शन ये था कि फोन निकालकर सीन को रिकॉर्ड कर लें। वह बोले, 'इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं, डोनाल्ड ट्रम्प भी हो सकते हैं फिर भी आप फोन निकालकर उर्वशी की एंट्री को रिकॉर्ड कर लोगे।'
ओरी ने लिया बदला
ओरी ने उर्वशी की तारीफ की और माना कि वह इम्प्रेस हो गए थे। वह बोले, 'इस महिला को पता है कि वह क्या कर रही है।' ओरी ने बताया कि जिस वीडियो में वह उर्वशी को धक्का देते दिख रहे हैं, वो उन्होंने जानबूझकर किया था। वह मजाक में लिया गया बदला था। ओरी बोलते हैं, 'हम डीजे बूथ के पास उसके गाने (दबिड़ी-दिबिड़ी) पर डांस कर रहे थे। सब लोग रिकॉर्ड कर रहे थे तो मैंने उसे धक्का दे दिया। मैं उस लाइट का बदला ले रहा था। उसने तो एक बार मुझे अंधा ही कर दिया था। मैंने वीडियो पोस्ट करके कहा, 'उर्वशी, तुम बहुत अटेंशन ले रही हो। ये ठीक नहीं है। मैं इनसिक्योर हो रहा हूं और तुम्हारी फिजिकल स्पॉटलाइट मेरे इनर ग्लो पर भारी पड़ रही है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।