गैरवैशाली क्षेत्र के लोगों ने विधायक भगत का जताया आभार
हल्द्वानी में बरसाती नाले को डायवर्ट करने का कार्य शुरू हुआ। क्षेत्र के 16 कॉलोनियों में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। विधायक बंशीधर भगत और जिलाधिकारी वंदना सिंह की सराहना की गई। ग्रामीणों ने पहले...

हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता वनचौकी के बरसाती नाले को डायवर्ट करने का बहुप्रतीक्षित कार्य शुरू होने पर गैरवैशाली क्षेत्र के लोगों ने विधायक बंशीधर भगत के ऊंचापुल स्थित आवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि नाला डायवर्ट होने से क्षेत्र की 16 कॉलोनियों में जलभराव की समस्या से समाधान होगा।
लोगों ने निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक भगत और जिलाधिकारी वंदना सिंह के कार्यों की सराहना की। विधायक ने डीएम मोबाइल पर वार्ता की। इस दौरान प्रभावित जनों की इच्छा के मुताबिक उन्होंने ग्रामीणों से मिलने के लिए शनिवार का समय दिया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछली बरसात में क्षेत्र की 16 कॉलोनियों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता रमेश चन्द्र पांडे के नेतृत्व में लंबा संघर्ष किया। ग्रामीणों के आंदोलन के बाद विधायक व प्रशासन की पहल पर बुधवार से नाला डायवर्जन का कार्य शुरू हुआ। मौके पर रमेश चन्द्र पांडे, बहादुर सिंह, डीएस बिष्ट, किशोरी लाल, विजय बोरा, अनुज, छाया भंडारी, सुनीता कार्की, अंजू रौतेला, अनीता जीना, गीता, गीता साह, तारा खाती, तनुश्री समेत गैरवैशाली विकास संघर्ष समिति के सह संयोजक केसी त्रिपाठी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।