Brutal Attack in Sahaspur Man Severely Injured by Gang with Sticks and Belts मारपीट में आठ लोगों पर मुकदमा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsBrutal Attack in Sahaspur Man Severely Injured by Gang with Sticks and Belts

मारपीट में आठ लोगों पर मुकदमा

- बेसुध होने पर आरोपी वहां से फरार हुए, पुलिस दर्ज किया मुकदमा मुकदमा विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। थाना सहसपुर के अंतर्गत कुछ लोगों ने जान से मारने

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 17 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में आठ लोगों पर मुकदमा

थाना सहसपुर अंतर्गत कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति पर लाठी, डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया। व्यक्ति के बेसुध होने पर आरोपी फरार हो गए। मारपीट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सुभारती अस्पताल में उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अकबर अली पुत्र स्व. रशीद निवासी लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर ने तहरीर दी है। बताया कि उसके भाई साबर अली से तसलीम, जिशान, इल्ताफ पुत्र मजीद, साउद पुत्र स्व. इरफान, आलिम पुत्र स्व. याकुब, शौकीन पुत्र इशाक, जमशाद पुत्र बशीर निवासी लक्ष्मीपुर, चांदचक रंजिश रखते हैं। 14 मार्च को उनका भाई साबर अली अपनी बुग्गी पर अपने घर से आसन नदी की ओर जा रहा था। तभी तसलीम, जिशान, साउद, आलिम, शौकिन एवं जमशाद लाठी डंडों से लैस होकर भाई की बुग्गी के आगे खड़े हो गए। वह उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी लाठी डंडों और बेल्ट से पिटाई कर दी। सूचना पर वह मौके पर पहुंचा और भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर ले गया, जहां से उसे सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।