सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर से तलाक की बददुआ देने वाले को दिया सॉलिड जवाब, बोलीं- जब तेरे मम्मी-पापा…
- सोनाक्षी सिन्हा अपनी मैरीड लाइफ में काफी खुश नजर आती हैं। हालांकि उनकी खुशियां कुछ ट्रोल्स से बर्दाश्त नहीं होतीं। सोशल मीडिया पर लोग अक्सर उनकी शादी से जुड़े नेगेटिव कमेंट्स करते हैं। इस बार सोनाक्षी ने एक ट्रोल को पलटकर सॉलिड जवाब दिया।

सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल्स का मुंह बंद करना अच्छी तरह से जानती हैं। जहीर खान से शादी करने के बाद कई लोग उनके सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट्स करते रहते हैं। अब शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने ऐसे ही एक ट्रोल को तगड़ा जवाब दिया है। उनके एक पोस्ट पर शख्स ने उन्हें तलाक की बददुआ दी थी। सोनाक्षी ने उसका जवाब दिया है और एक शर्त पर तलाक का वादा भी किया है।
वायरल है सोनाक्षी का जवाब
सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी की है। दूसरे धर्म में शादी करने के बाद उनको इंटरनेट पर काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा। हालांकि सोनाक्षी और जहीर इन सबसे बेफिक्र दिखते हैं। अब सोनाक्षी और एक ट्रोल के बीच कमेंटबाजी का एक स्क्रीनशॉट वायरल है। किसी ने पोस्ट पर लिखा है, तुम्हारा तलाक तुम्हारे बहुत करीब है। इस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया है, 'पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे फिर हम, प्रॉमिस।'
शादी के समय काफी दिनों चली थी गॉसिप
सोनाक्षी के इस जवाब की कई लोग तारीफ कर रह हैं। सोनाक्षी सिन्हा की शादी के समय भी कई तरह की गॉसिप चल रही थीं। लोगों को लग रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा नाराज हैं। बाद में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी शादी में शामिल हुए और बेटी को आशीर्वाद दिया। हालांकि उनके बेटों के ना पहुंचने पर काफी समय तक सुगबुगाहट चलती रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।