Renuka Shahane Recalls Being Shah Rukh Khan First Heroine Says He Is True Gentleman With Women रेणुका शहाणे ने बताया महिलाओं के साथ कैसा बिहेव करते हैं शाहरुख खान, बोले- वह काफी..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRenuka Shahane Recalls Being Shah Rukh Khan First Heroine Says He Is True Gentleman With Women

रेणुका शहाणे ने बताया महिलाओं के साथ कैसा बिहेव करते हैं शाहरुख खान, बोले- वह काफी...

हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित की बहन के किरदार से आज भी सबके दिलों में राज कर रहीं रेणुका ने शाहरुख खान को लेकर बात की और बताया उनके साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियंस था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
रेणुका शहाणे ने बताया महिलाओं के साथ कैसा बिहेव करते हैं शाहरुख खान, बोले- वह काफी...

रेणुका शहाणे, शाहरुख खान की पहली हिरोइन रही हैं। दरअसल, शाहरुख की टीवी सीरीज सर्कस में रेणुका उनके साथ थीं। अब रेणुका ने शाहरुख के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि शाहरुख रियल लाइफ में हैं कैसे।

शाहरुख को लेकर क्या बोलीं

रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में रेणुका ने कहा, 'वह पहले ही फौजी कर चुके थे, उनका बहुत बड़ा फैन बेस पहले ही बन चुका था को तई लोग आते थे शूट देखने के लिए। मैंने उनको 36 घंटे तक काम करते देखा है।'

रेणुका ने आगे कहा, 'वह स्पॉटबॉय से लेकर प्रोड्यूसर तक, हर किसी को बराबर ट्रीट करता है। कहीं पर भी उनके मन में भेदभव नहीं। महिलाओं के साथ भी वह काफी अच्छा बिहेव करते हैं।'

शाहरुख-रेणुका का बॉन्ड

वैसे बता दें कि रेणुका के पति और एक्टर आशुतोष राणा भी फिल्म पठान में शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं। पठान देखते हुए रेणुका ने फोटो भी शेयर की थी और लिखा था मूवी डेट पर गए। इस पर शाहरुख ने भी कमेंट किया था कि क्या आपने अपने पति को बताया कि आप मेरी पहली हिरोइन हैं या इसे सीक्रेट रखें नहीं तो यह मुझे फायर कर देंगे।

ये भी पढ़ें:शाहरुख खान की पत्नी गौरी के रेस्तरां टोरी में परोसा जा रहा ‘नकली पनीर’?

रेणुका अब मराठी फिल्म देवमाणूस में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह दुपहिया में नजर आई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।