Kesari 2 Screening Akshay Kumar came with twinkle khanna Ananya panday orry r madhavan suhana khan ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का तांता, अनन्या पांडे को सपोर्ट करने पहुंचे उनके बेस्ट फ्रेंडस
Hindi Newsफोटोमनोरंजन‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का तांता, अनन्या पांडे को सपोर्ट करने पहुंचे उनके बेस्ट फ्रेंडस

‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का तांता, अनन्या पांडे को सपोर्ट करने पहुंचे उनके बेस्ट फ्रेंडस

  • करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अनन्या पांडे के दोस्त उनका सपोर्ट करने फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे।

Vartika TolaniThu, 17 April 2025 10:38 PM
1/7

केसरी चैप्टर 2

'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में गुरुवार के दिन मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई।

2/7

अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना

'केसरी चैप्टर 2' के लीड एक्टर अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे।

3/7

काजोल

काजोल भी 'केसरी 2' देखने पहुंची। लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।

4/7

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बैंगनी रंग की साड़ी पहनी। उन्होंने इसके साथ हॉल्टर-स्टाइल ब्लाउज पहना। इस लुक में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

5/7

शरवरी वाघ

शरवरी वाघ येल्लो रंग के सलवार-सूट में 'केसरी चैप्टर 2' देखने पहुंची।

6/7

ओरी

ओरी भी अपनी दोस्त अनन्या पांडे की सबसे बड़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' देखने पहुंचे।

7/7

सुहाना खान

शाहरुख खान की लाडली अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की फिल्म की स्क्रीनिंग में ब्लैक कलर के वन पीस में नजर आईं।