Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDabangs Demolish Anganwadi Center Boundary Wall in Pindara Village
आंगनबाड़ी केंद्र की बाउंड्रीवाल तोड़ी
Badaun News - ग्राम पिंदारा में राज्य वित्त योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा था, जिसे रविवार रात दबंगों ने तोड़ दिया। गांव वालों ने ग्राम प्रधान प्रेमवती यादव को सूचित किया, जिन्होंने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 22 April 2025 04:20 AM

क्षेत्र के ग्राम पिंदारा में पिछले काफी दिनों से राज्य वित्त योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। रविवार की रात को दबंगों ने बाउंड्री वाल तोड़ डाली। दिन निकलने पर गांव वालों ने ग्राम प्रधान प्रेमवती यादव को घटना के बारे में बताया। जानकारी होते ही ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान प्रेमवती यादव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसआई शिवेंद्र भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।