चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग, मौर्य एक्सप्रेस प्रभावित
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में 21 से 26 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव होंगे। मौर्य एक्सप्रेस की सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी।...

जसीडीह प्रतिनिधि दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन के बीच 21 से 26 अप्रैल तक छह दिवसीय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। अवसंरचना विकास कार्य के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। आसनसोल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर- 15027/15028 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को आंशिक रूप से समाप्त व प्रारंभ किया जाएगा। गाड़ी संख्या- 15027 मौर्य एक्सप्रेस 21 व 24 अप्रैल को संबलपुर से चलकर हटिया तक ही चलेगी तथा वहीं समाप्त हो जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर- 15028 मौर्य एक्सप्रेस 23 व 26 अप्रैल को हटिया से प्रारंभ होकर गोरखपुर जाएगी। इस दौरान हटिया से संबलपुर व संबलपुर से हटिया के बीच मौर्य एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द रहेंगी। रेलवे की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पूर्व अपने रेल समय सारणी की जांच अवश्य कर लें।
आद्रा मंडल में संयुक्त रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित : आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर रेलवे ने रोलिंग ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया है कि 21 से 27 अप्रैल तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ट्रेनों के संचालन में आंशिक बदलाव किए गए हैं। ब्लॉक के कारण यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने अग्रिम सूचना जारी की है। गाड़ी संख्या- 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन पूरी अवधि के लिए रद्द कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर- 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बरभूम मेमू पैसेंजर ट्रेन 21 और 26 अप्रैल को केवल आद्रा तक ही चलेगी और वहीं से वापसी भी करेगी। इस अवधि में आद्रा और आसनसोल के बीच इसकी सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।