Medical Examination for Police Recruitment 2023 Begins in Kushinagar आरक्षी भर्ती: पुलिस लाइन में मेडिकल परीक्षण आज से, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMedical Examination for Police Recruitment 2023 Begins in Kushinagar

आरक्षी भर्ती: पुलिस लाइन में मेडिकल परीक्षण आज से

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत लिखित

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 22 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
आरक्षी भर्ती: पुलिस लाइन में मेडिकल परीक्षण आज से

पडरौना, निज संवाददाता। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत लिखित परीक्षा, डीवी, पीएसटी व शारीरिक परीक्षण पूरे होने के बाद मंगलवार से जिले में अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण आयोजित होगा। पुलिस लाइन कुशीनगर में कुल 474 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होना है। एसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर इसकी तैयारियों का जायजा लिया।

पुलिस लाइन कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि प्रथम दिन 52 अभ्यर्थियों का, द्वितीय दिन 84, तृतीय दिन 85, चौथे दिन 85, पांचवें दिन 85, छठवें दिन 83 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होना है। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है, जिसमें अन्य सभी डॉक्टरों के साथ-साथ महिला डॉक्टर भी हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल महिला टीम का गठन किया गया है। मेडिकल परीक्षण निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। बताया कि अभ्यर्थियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं अभ्यर्थियों के साथ आये हुए परिजनों को बैठने की व्यवस्था की गयी है। मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु रुप से संपन्न कराने व सतत निगरानी के लिए सम्पूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। पुलिस लाइन परिसर के आस-पास दलालों एवं अभ्यर्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों पर निगरानी के लिए गोपनीय रुप से पुलिस की टीमें लगायी गयी हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट, प्रतिसार निरीक्षक रूपेश कुमार, पीआरओ कुशीनगर उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।