शाहपुर बाजार में सड़क बना लेकिन नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं
नवहट्टा में राजनपुर कर्णपुर पथ निर्माण कार्य लगभग दो साल से अधूरा है। कई जगह सड़कें अधूरी छोड़ी गई हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। शाहपुर बाजार में नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे...

नवहट्टा, एक संवाददाता। लगभग दो साल पहले शुरू की गई राजनपुर कर्णपुर पथ निर्माण कार्य सालों से आधा अधुरा ही बन पाया है। जगह जगह सड़क को आधा अधुरा निर्माण कर छोड़ दिया गया है। कही सड़क को अधुरा छोड़ दिया गया है तों कही सड़क किनारे का निर्माण कार्य ही नहीं की जा रही है जिस कारण आयें दिन वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं शाहपुर बाजार में की गई सड़क निर्माण कार्य के दोनों ओर प्रस्तावित नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों सहित दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। शाहपुर बाजार से मझौल गांव तक बनाई गई पक्की ढ़लाई सड़क के दोनों किनारों पर पानी जमा हो जाने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी की निकासी को लेकर बनने वाले नाला निर्माण कार्य जहां शाहपुर बाजार से आगे मझौल गांव की ओर पूर्ण की जा चुकी है जबकि शाहपुर बाजार में नाला निर्माण कार्य शुरू भी नहीं होने को लेकर स्थानीय दुकानदारों द्वारा लगातार विभागीय अभियंता व संवेदक से संपर्क करने की बात कही जा रही है लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है।
आगामी दिनों में होने वाली बारिश के दौरान बाजार में सड़क किनारे पानी जमा होने से लोगों सहित दुकानदारों को होने वाली गंभीर परेशानी से निजात दिलाने को लेकर बारिश पूर्व नाला निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग अरुण कुमार दास, सूरज राम, बिट्टू गुप्ता, लक्ष्मण दास, बम-बम गुप्ता, मनोहर दास, अभिषेक कुमार, रोहित पासवान, योगेंद्र गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता, आशिष कुमार, बद्री गुप्ता, अमर मुखिया, भागवत दास, उदय गुप्ता, अमित कुशवाहा सहित अन्य दुकानदारों द्वारा उठाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।