'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के एक्टर ने एक या दो बार नहीं, कई बार दिया था पत्नी को धोखा
- आइए आपको टीवी के उस एक्टर के बारे में बताते हैं जिसने अपनी पत्नी को एक या दो बार नहीं, कई बार धोखा दिया था। इतना ही नहीं, इंटरव्यू में अपनी गलती भी मानी थी।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘दिल मिल गए’, ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर ने साल 2007 में डॉ. रूबी से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने एक नहीं, दो नहीं, कई सारी लड़कियों के साथ संबंध बनाए। ऐसे में एक्टर और उनकी पत्नी के बीच दरार आ गई। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात खुद एक्टर ने अपने इंटरव्यूज में कही है।
एक्टर ने कुछ समय पहले सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘हां, मैंने बेवफाई की थी। अब मैं क्या कहूं। मैं सोचता था कि इसके बारे में सम्मानपूर्वक बात करूं, लेकिन बेवफाई के बारे में कहने का कोई सम्मानजनक तरीका है ही नहीं। एक समय ऐसा था जब मैंने अपने इमोशंस को अपने ऊपर हावी होने दिया। शुरुआत में तो मेरी पत्नी को इस बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब उसे सब पता चला, तब वह बहुत टूट गई।’
एक्टर ने आगे कहा, ‘फिर हमने सोचा कि बच्चा होने से सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ एक्टर ने बताया कि 2017 में तलाक लेने के बाद साल 2019 में उन्होंने वापस अपनी पत्नी से शादी की।
इस एक्टर का नाम अमित टंडन है। अमित ने साल 2005 में 'कैसा ये प्यार है' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बाद में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'साथ निभाना साथिया' जैसे टीवी शोज किए। उन्हें आखिरी बार टीवी शो 'कसम तेरे प्यार की' में देखा गया है। वह साल 2018 से एक्टिंग से दूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।