Jhanak Actresses Missing Cake Cutting Ceremony 500 Episode Rubishesh Report Given Less Importance Star Plus serial झनक की टीम चांदनी को नहीं करती है पसंद? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं सेट पर उन लोगों…', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Actresses Missing Cake Cutting Ceremony 500 Episode Rubishesh Report Given Less Importance Star Plus serial

झनक की टीम चांदनी को नहीं करती है पसंद? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं सेट पर उन लोगों…'

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक ने हाल ही में अपने 500 एपिसोड्स पूरे किए हैं। इस मौके पर सेट पर केक कटिंग के साथ जश्न मनाया गया है। जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
झनक की टीम चांदनी को नहीं करती है पसंद? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं सेट पर उन लोगों…'

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। ये ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। यही वजह है कि सीरियल ने अपने 500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। झनक सीरियल ने हाल ही में 500 एपिसोड्स पूरे किए हैं। इस मौके पर सेट पर जश्न का माहौल देखने को मिला। केक कटिंग के दौरान सेट पर मीडिया भी मौजूद रही। वहीं, जश्न की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए।

झनक ने पूरे किए 500 एपिसोड्स

झनक के सेट पर मनाए गए जश्न को लेकर नेशनल रिपोर्टर नाम के पोर्टल में दावा किया गया कि जश्न के दौरान शो में अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शर्मा को सीरियल की टीम ने इग्नोर किया। दावा किया गया था कि जब केक कटिंग हुई तो वहां सीरियल के सभी चेहरे नजर आ रहे थे, लेकिन अर्शी उस दौरान मौजूद नहीं थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था चांदनी सेट पर थीं, फिर भी उन्हें केक कटिंग के लिए नहीं बुलाया गया। कहा गया कि चांदनी शर्मा को मेकर्स उतना भाव नहीं देते हैं। हालांकि, चांदनी ने इन रिपोर्ट्स को बकवास बताया है। 

केक कटिंग में क्यों नहीं थीं चांदनी शर्मा

इंडियाफोर्म्स से खास बातचीत में चांदनी ने कहा कि वो रिपोर्ट्स बकवास हैं। उन्होंने कहा कि ये दावा गलत है। उन्होंने बताया कि वो मालदीव की ट्रिप से भारत वापस आई थीं और सीधे सेट पर पहुंची थीं। अगर आप मुझे वीडियो में देखेंगे तो पाएंगे कि मैं चप्पलों में थी। मैं खुद कैमरा के सामने नहीं आना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मैंने मीडियो को अपनी बाइट्स दीं और पार्टी से 15 मिनट में निकल गई थी। 

एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी लगता है कि उन्हें सेट पर भाव नहीं दिया जाता है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं, ये सही नहीं है। बल्कि मैं सेट पर उन लोगों में से हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हर कोई मुझे प्यार करता है। तो ये रिपोर्ट्स गलत हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।