झनक और अनिरुद्ध के कमरे में पहुंची अर्शी, दोनों को साथ देखकर हुई परेशान
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में जल्द ही अनिरुद्ध के जीवन में बड़ा तूफान आनेवाला है। अर्शी अनिरुद्ध के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है। अनिरुद्ध इस बात से बिलकुल अनजान है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और झनक अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हो गए हैं। अनिरुद्ध को लग रहा है कि अर्शी खुशी-खुशी अनिरुद्ध को तलाक देने के लिए तैयार हो गई है। वो इस बात से अनजान है कि अर्शी सिद्धार्थ के साथ मिलकर एक नई चाल चलने को तैयार है। अर्शी अनिरुद्ध के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है।
अर्शी और झनक के बीच टेंशन का माहौल
झनक इस वक्त बोस परिवार में खुशी-खुशी रह रही है। उसे कुछ घरवालों का सपोर्ट भी है। वो अनिरुद्ध और उसके परिवार के कुछ लोगों के साथ शॉपिंग पर जाती है। वहां, अनिरुद्ध-झनक और अर्शी-सिद्धार्थ का आमना-सामना होता है। अर्शी झनक और अनिरुद्ध से सिद्धार्थ को मिलवाती है। वहां भी झनक और अर्शी के बीच टेंशन का माहौल नजर आता है।
झनक और अनिरुद्ध के रोमांटिक पल के बीच में आएगी अर्शी
शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें देखने को मिलता है कि झनक और अनिरुद्ध अपने कमरे में एक रोमांटिक पल एंजॉय कर रहे होते हैं। तभी वहां, उनके कमरे में अर्शी आती है। झनक और अनिरुद्ध को साथ में देखकर अर्शी को काफी बुरा लगता है। वो झनक को ताना मारती है। अर्शी अपना कुछ सामान लेने वहां आती है। रूम में आकर वो देखती है कि झनक ने अनिरुद्ध की अलमारी साफ की है। वो झनक से कहती है कि अभी वो बहू बनी भी नहीं है, लेकिन पूरे घर की सफाई भी कर ली है। उसने पूरे पुराने निशानों को मिटा दिया है।
आनेवाले एपिसोड्स में देखने को मिल सकता है जिस दिन अनिरुद्ध और झनक की शादी हो रही होगी। उस दिन अनिरुद्ध को अर्शी की चाल का पता चलेगा। वो हैरान रह जाएगा जब उसे पता चलेगा कि अर्शी ने झनक और उसे परेशान करने के लिए सिद्धार्थ के साथ मिलकर एक घटिया चाल चली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।