Mithun Chakraborty Career Top 10 Flop Movies Film With Sushmita Sen Juhi Chawla Was Disaster मिथुन चक्रवर्ती की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में, सुष्मिता सेन संग ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी
Hindi Newsफोटोमनोरंजनमिथुन चक्रवर्ती की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में, सुष्मिता सेन संग ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी

मिथुन चक्रवर्ती की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में, सुष्मिता सेन संग ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी

  • आज हम आपको मिथुन की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बुरी तरह से न सिर्फ फ्लॉप रहीं, बल्कि उन्हें डिजास्टर की लिस्ट में भी रखा गया।

Priti KushwahaFri, 18 April 2025 12:38 PM
1/11

मिथुन चक्रवर्ती

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को 'डिस्को डांसर' के नाम से भी जाना जाता है। मिथुन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। यही, नहीं मिथुन ने अपनी फिल्म 'मृगया' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। लेकिन आज हम आपको मिथुन की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बुरी तरह से न सिर्फ फ्लॉप रहीं, बल्कि उन्हें डिजास्टर की लिस्ट में भी रखा गया।

2/11

हवाईजादा

साल 2015 में रिलीज हुई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म हवाईजादा में उनके साथ आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह जैसे कलाकार थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

3/11

कांची: द अनब्रेकेबल

मिथुन की कांची: द अनब्रेकेबल में उनके साथ एक्टर कार्तिक कार्तिक आर्यन और ऋषि कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही।

4/11

निर्भय

मिथुन की निर्भय में उनके साथ संगीता बिजलानी लीड रोल में थी। ये फिल्म फ्लॉप रही थी।

5/11

परमात्मा

मिथुन की फिल्म परमात्मा में उनके साथ जूही चावला लीड रोल में थीं। ये मूवी डिजास्टर की लिस्ट में शामिल है।

6/11

चल चलें

मिथुन की फिल्म चल चलें में उनके साथ अनूप सोनी नजर आए थे। ये भी डिजास्टर की लिस्ट में शामिल है।

7/11

दिया और तूफान

इस मूवी में मिथुन के साथ मधु नजर आईं थीं। ये फिल्म फ्लॉप रही थी।

8/11

जिन्दगी तेरे नाम

इस फिल्म में मिथुन के साथ एक्ट्रेस रंजीता कौर लीड रोल में थीं। ये भी डिजास्टर की लिस्ट में शामिल है।

9/11

मेरी अदालत

मिथुन की मेरी अदालत भी रिलीज के बाद डिजास्टर की लिस्ट में गिनी जाती है।

10/11

चिंगारी

मिथुन की फिल्म चिंगारी साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ सुष्मिता सेन अहम किरदार में थीं। इस फिल्म में दोनों के बीच कई बोल्ड सीन्स थी। ये मूवी डिजास्टर की लिस्ट में शामिल है।

11/11

दिल दिया है

साल 2006 में रिलीज हुई दिल दिया है यार में मिथुन के साथ इमरान हाशमी, गीता बसरा, अस्मित पटेल और रंजीत जैसे कलाकार थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर की लिस्ट में शामिल है।