अथिया शेट्टी ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, केएल राहुल ने रिवील किया नाम
- Athiya Shetty-KL Rahul Daughter: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी बेटी का बहुत ही प्यारा नाम रखा है। उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए बेटी का नाम रिवील किया है।

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल का आज जन्मदिन है। ऐसे में उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है। इतना ही नहीं, अथिया ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया है। अथिया ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवाराह रखा है। इसके साथ ही अथिया ने इवाराह का मतलब भी बताया है।
इवाराह का मतलब
अथिया ने ये पोस्ट केएल राहुल के साथ शेयर की है। अथिया द्वारा साझा की गई तस्वीर में केएल राहुल अपनी बेटी इवाराह को अपने सीने से लगाए नजर आ हैं। वहीं अथिया उनपर प्यार बरसा रही हैं। पोस्ट शेयर कर अथिया ने लिखा, ‘हमारी बेटी, हमारी सबकुछ। उनका नाम Evaarah/इवाराह है। इवाराह का मतलब भगवान द्वारा दिया गया गिफ्ट/ गॉड ऑफ गिफ्ट है।’
सुनील शेट्टी का लिंक्डइन पोस्ट
हाल ही में, अथिया शेट्टी के पिता और सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर कर अपनी पोती के बारे में बात की थी। उन्होंने लिखा था, “यह जानने कि जीवन कैसे काम करता है बहुत मजेदार है। आप पूरी जिंदगी उन चीजों का पीछा करने में बिता देते हैं जिनके बारे में आपको लगता है कि वे आपको खुशी दे सकती हैं। सही रोल, सही डील, बड़ा ऑफिस, अच्छा पैसा, फेम आदि। लेकिन आप जानते हैं कि मैंने क्या सीखा है? असली खुशी छोटी चीजों में मिलती है। दादा बनना एक ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह एक ऐसी खुशी है जो पूरी तरह से शुद्ध है और दुनिया की किसी भी चीज से अछूती है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।