Anupamaa Twist: राही के साथ बदतमीजी करेंगे मोहित के दोस्त, अनुपमा बचाएगी ईशानी की जान
- Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में धमाका होगा। एक तरफ मोहित के दोस्त राही को छेड़ेंगे। दूसरी तरफ, अनुपमा, ईशानी की जान बचाएगी।

कोठारी हाउस में पार्टी होगी। मोहित अपने कुछ दोस्तों को घर बुलाएगा। मोहित अपने दोस्तों के सामने अपना रौब दिखाने की कोशिश करेगा। वह घर के नौकरों के साथ बदतमीजी करेगा। राही, मोहित को बदतमीजी करता देख भड़क जाएगी। वह मोहित को समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन मोहित, राही की बात का नहीं सुनेगा। मोहित, राही के सामने नौकरों के साथ बदतमीजी करने लगेगा।
राही मारेगी थप्पड़
तभी मोहित का एक दोस्त कहेगा, ‘इतनी प्यारी भाभी की बात कौन टालता है।’ दूसरा दोस्त कहेगा, ‘अरे ऐसी भाभी की तो सेवा करनी चाहिए। हाथ और पैर दबाने चाहिए प्यार से।’ इतना सुनते ही राही का हाथ उठ जाएगा और वह आर्यन के दोस्त के गाल पर थप्पड़ जड़ देगी। राही, मोहित से कहेगी, ‘तुम्हारे सामने तुम्हारे दोस्त तुम्हारी भाभी के साथ बदतमीजी कर रहे हैं और तुम चुपचाप देख रहे हो।’
प्रेम और मोहित के बीच होगी बहस
मोहित भड़क जाएगा और राही पर चिल्लाने लगेगा। तभी प्रेम आएगा। प्रेम, मोहित पर चिल्लाना शुरू कर देगा। प्रेम कहेगा, ‘तुम्हारी राही से ऐसे बात करने की हिम्मत कैसे हुई।’ इधर प्रेम और मोहित का झगड़ा होगा। उधर अनुपमा, ईशानी को बचाने पहुंचेगी। दरअसल, कुछ लोग ईशानी को ब्लैकमेल कर रहे होंगे। ऐसे में अनुपमा उन्हें पुलिस के पास ले जाने की धमकी देगी। वे वहां से भाग जाएंगे और अनुपमा, ईशानी को घर वापस ले आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।