Sunny Deol Randeep Hooda Film Jaat Controversial Scene Has been Removed Makers Apologised सनी देओल की ‘जाट’ से हटाया गया विवादित सीन, मेकर्स ने मांगी माफी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Deol Randeep Hooda Film Jaat Controversial Scene Has been Removed Makers Apologised

सनी देओल की ‘जाट’ से हटाया गया विवादित सीन, मेकर्स ने मांगी माफी

  • माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है और इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने ‘जाट’ के उस सीन को हटा दिया है जिस पर विवाद हो रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
सनी देओल की ‘जाट’ से हटाया गया विवादित सीन, मेकर्स ने मांगी माफी

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' से विवादित सीन हटा दिया गया है। दरअसल, फिल्म में चर्च का एक सीन दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं। उन्होंने इस सीन को आपत्तिजनक बताया है। इतना ही नहीं, ‘जाट’ के मेकर्स के खिलाफ FIR भी दर्ज करने की मांग की है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म वो सीन हटा दिया है।

मांगी माफी

माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सूचित किया है कि उन्होंने विवादित सीन हटा दिया है और माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म के जिस सीन की आलोचना हो रही है उस सीन को तत्काल प्रभाव से फिल्म से हटा दिया गया है। हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमें इस पर गहरा खेद है और हमने फिल्म से सीन को हटाने का त्वरित कदम उठाया है। हम उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है।'

‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो गए हैं और नौ दिनों में इस फिल्म ने 65.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब इसे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने ‘केसरी 2’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।