आसिम रियाज पर भड़के अभिनव शुक्ला, पत्नी रुबीना दिलैक के सपोर्ट में आए सामने
- अभिनव शुक्ला ने आसिम रियाज को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने उनकी पत्नी रुबीना दिलैक का सपोर्ट किया है और आसिम को सच्ची फिटनेस का मतलब समझाया है।

टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के बचाव में सामने आए हैं। दरअसल, फिटनेस रिएलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान का झगड़ा हो गया। जब रुबीना झगड़ा रोकने गईं तब आसिम ने उन्हें भी खरीखोटी सुना दिया। ऐसे में क्रिकेटर शिखर धवन के शो की शूटिंग बंद हो गई।
कमेंट में यूजर ने अभिनव से पूछा सवाल
इस घटना के सामने आने के बाद एक प्रशंसक ने अभिनव से उनके YouTube व्लॉग के कमेंट सेक्शन में कमेंट कर उनकी राय पूछी। यूजर ने लिखा, “आसिम ने जो रुबीना से कहने उस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? उन्होंने कहा, यह शो फिटनेस का है और आप यहां क्या कर रही हैं?'”
अभिनव का जवाब
अभिनव ने लिखा, “दिमाग का न होना और खराब रवैया रखना क्या फिटनेस के खराब होने की निशानी नहीं है?” उन्होंने यह भी कहा कि फिटनेस का मतलब बॉडी बनाना नहीं होता है। फिटनेस का मतलब दिमाग का सही जगह पर होना, अनुशासित रहना और रवैया सही रखना होता है।
‘बैटलग्राउंड’ से बाहर हुए आसिम रियाज?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिम रियाज को रिएलिटी शो से बाहर कर दिया गया है। सूत्र ने कहा, “छोटा-सा झगड़ा बढ़ते-बढ़ते बहुत बढ़ गया। रुबीन दिलैक ने आसिम और अभिषेक की लड़ाई रुकवाने की कोशिश की है, लेकिन आसिम ने कथित तौर उनके साथ भी बदतमीजी की। जब झगड़ा बढ़ गया तब सब अपनी-अपनी वैनिटी में भाग गए और शूटिंग बंद हो गई।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।